नयी दिल्ली: ‘नमो चाय’ के बाद भाजपा की दिल्ली इकाई ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होली से पहले ‘नमो गुलाल’ अभियान शुरु किया है. हरिद्वार में पार्टी ने गुलाल के 50 हजार पैकेटों पर अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तस्वीरें मुद्रित करवाई हैं.
मोदी की तस्वीर के अतिरिक्त भाजपा ने अपने प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन की तस्वीर भी ‘नमो गुलाल’ पैकेट पर छपवाई है.भाजपा की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष और जनकपुरी से एमसीडी पार्षद आशीष सूद ने कहा, ‘‘अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए हमने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होली से पहले ‘नमो गुलाल’ अभियान शुरु किया है. हमें हरिद्वार में मुद्रित भगवा, हरा और सफेद रंग के गुलाल के 50 हजार पैकेट मिले हैं.’’
अभियान को देख रहे सूद ने कहा कि जहां ‘नमो चाय’ अभियान देशभर में काफी सफल रहा है, वहीं ‘नमो गुलाल’ अभियान दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले मोदी के लिए प्रोत्साहनदायक होगा. दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ता शहर के निवासियों के बीच गुलाल के पैकेट बांटेंगे.
भाजपा ने दिल्ली यात्रा के दौरान मोदी द्वारा कही गई एक पंक्ति भी मुद्रित करवाई है जिसमें कहा गया है, ‘‘अपने और भारत के लिए उपलब्धियों का शानदार इंद्रधनुष तैयार करें.’’ सूद ने कहा, ‘‘इसके अतिरिक्त गुलाल के पैकेटों पर एक संदेश भी मुद्रित किया गया है ‘देश जुड़ेगा होली मिलन से, देश बढ़ेगा मोदी मिलन से.’ मैंने पश्चिम दिल्ली में यह अभियान शुरु किया है. अगर हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी तो हम दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों के लिए और पैकेट मुद्रित करने का आदेश देंगे.’’ सूद ने कहा कि इस तरह का पैकेट मुद्रित करवाने से पहले उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी अनुमति ली है.