10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की मांग, गांधी की हत्या का आरोप वापस लें राहुल

इन्दौर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों की भूमिका का आरोप लगाने वाले राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए भाजपा ने आज कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को यह ‘बेबुनियाद’ इल्जाम वापस लेना चाहिये. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यहां दशहरा मैदान पर पार्टी कार्यकर्ताओं के संसदीय सम्मेलन में कहा, […]

इन्दौर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों की भूमिका का आरोप लगाने वाले राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए भाजपा ने आज कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को यह ‘बेबुनियाद’ इल्जाम वापस लेना चाहिये.

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यहां दशहरा मैदान पर पार्टी कार्यकर्ताओं के संसदीय सम्मेलन में कहा, ‘‘राहुल ने संघ सरीखे विश्व के सबसे बड़े सामाजिक.सांस्कृतिक संगठन पर बगैर सोचे.समङो आरोप लगा दिया कि महात्मा गांधी की हत्या संघ के लोगों ने की थी. जबकि गांधी हत्याकांड की जांच के लिये गठित कपूर आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इस मामले में संघ पर लगे आरोप पूरी तरह निराधार हैं.’

कांग्रेस नेताओं को इतिहास के पन्ने पलटकर तथ्य पता करने की नसीहत देते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘महात्मा गांधी की हत्या के बाद सरकार ने संघ पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन खुद कांग्रेस ने इस हत्याकांड के महज छह महीने के भीतर स्वीकार कर लिया था कि गांधी की हत्या में संघ का कोई हाथ नहीं है और इस संबंध में संघ पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं.’’ सिंह ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस नेतृत्व से विनम्रतापूर्वक मांग करता हूं कि वह अपने उपाध्यक्ष को गांधी हत्याकांड में संघ पर लगाया गया बेबुनियाद आरोप वापस लेने के लिये कहे.’’ भाजपा अध्यक्ष ने वर्ष 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की जांच के लिये सरकार के गठित आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग भी की.

उन्होंने कहा, ‘‘आखिर क्यों इस आयोग की जांच रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं की गयी। मैं प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेतृत्व से इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करता हूं, ताकि यह खुलासा हो सके कि इंदिरा की हत्या किन हालात में हुई।’’ सिंह ने कांग्रेस पर शब्दों की मर्यादा भूलने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अवसाद की अवस्था में चली गयी है और उसने अपनी जुबान पर नियंत्रण खो दिया है. इसलिये कभी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भाजपा को जहरीली पार्टी बताती हैं, तो कभी कांग्रेस भाजपा को चोर कह देती है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें