जयपुर: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में किसी को स्पष्ट जनादेश नहीं मिलेगा, विखंडित लोकसभा होगी , एक से डेढ साल में फिर लोकसभा चुनाव होंगे, जिसमे स्पष्ट जनादेश मिलेगा.
केजरीवाल ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर ‘‘आप कार्यकर्ताओं ’’ की ओर से किये गये हमले पर आज फिर माफी मांगते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि फिर से हिंसा का रास्ता अपनाया तो पूरा आन्दोलन बंद करना होगा.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने आज यहां राजस्थान पत्रिका समूह के एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा दौर में समुद्र मंथन चल रहा है ,आने वाली लोकसभा विखंडित लोकसभा चुनाव होगी ,यह लोकसभा एक से डेढ साल से अधिक नहीं चलेगी ,फिर लोकसभा के चुनाव होंगे वह स्थायी होगी.
उन्होने कहा कि इस देश को न कांग्रेस चला रहीं है न भाजपा ,इस देश को अम्बानी और अढानी जैसे लोग चला रहे हैं. इस देश को नरेन्द्र मोदी भी नहीं चला पायेंगे बल्कि अढानी चलायेंगे.
केजरीवाल ने देश की मौजूदा स्थिति के लिए राजनीति को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि देश के लोग अच्छे है लेकिन राजनीति खराब है. उन्होने कहा कि हमारा संघर्ष मंहगाई, भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिकता है ,यह लडाई अरविन्द केजरीवाल नहीं बल्कि आम आदमी कर रहा है. दिल्ली में हम चुनाव नहीं जीते हैं बल्कि आम आदमी चुनाव जीता है.