मुंबई : शिव सेना सांसद रविन्द्र गायकवाड़ के द्वारा एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ बदतमीजी की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार मर्ज़ी की सीट न मिलने से नाराज गायकवाड़ ने एयर इंडिया के कर्मचारी की चप्पल से पिटाई कर दी. इस संबंध में जानकारी एयर इंडिया के प्रवक्ता ने दी है.
Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad hit an Air India staff member with his slipper over seating issues: Air India Spokesperson
— ANI (@ANI) March 23, 2017
मामले के प्रकाश में आने के बाद गायकवाड़ ने कहा कि ‘हां’ मैंने उसको मारा था, उसने बदतमीजी की थी. एयर इंडिया ने कहा है कि हमने मामले को लेकर एक टीम बनायी है जो मामले की जांच कर रही है.
Haan maine usko maara tha,usne badtameezi ki thi:Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad on hitting Air India staff member with his slipper (file pic) pic.twitter.com/26IV8V8eGq
— ANI (@ANI) March 23, 2017
गौर हो कि पहले दो बार विधायक रह चुके 56-वर्षीय रविन्द्र गायकवाड़ महाराष्ट में ओस्मानाबाद संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं.