नयी दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने होली नहीं खेलने का फैसला लिया है. क्योंकि राजनाथ सिंह सुकमा में हुए आतंकी हमले से काफी आहत हैं. उन्होंने कल ही शाम में वहां पहुंच कर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी थी. राजनाथ सिंह ने शहीद हुए जवानों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में शहीदों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये से कम सहायता राशि नहीं दी जाएगी.
राजनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि जवानों की शहादत को व्यर्थ नहीं होने दिया जायेगा. नक्सलियों ने हताशा के चलते इस घटना को अंजाम दिया है.
Decided that total compensation to kin of martyred jawans shouldn't be less than Rs 1 Cr under any circumstances: HM on Sukma Maoist attack pic.twitter.com/S2NY6mnJsW
— ANI (@ANI) March 11, 2017
Union Home Minister Rajnath Singh to not celebrate Holi in view of Sukma Maoist attack, that claimed lives of 12 CRPF jawans (file pic) pic.twitter.com/bUSiQG7ubW
— ANI (@ANI) March 12, 2017