13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु: शशिकला पर पन्नीरसेल्वम का कटाक्ष, कहा- मगरमच्छ के आंसू बहाने से कुछ हासिल होने वाला नहीं

चेन्नई : अन्नाद्रमुक में सत्ता के लिए चल रहे संग्राम के बीच रविवार को दिनभर पार्टी महासचिव वीके शशिकला और कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के बीच तीखी बयानबाजी का सिलसिला चलता रहा. शशिकला विधायकों को संबोधित करने का दौरान भावुक हो गईं जिसपर पन्नीरसेल्वम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब मगरमच्छ के आंसू बहाने से […]

चेन्नई : अन्नाद्रमुक में सत्ता के लिए चल रहे संग्राम के बीच रविवार को दिनभर पार्टी महासचिव वीके शशिकला और कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के बीच तीखी बयानबाजी का सिलसिला चलता रहा. शशिकला विधायकों को संबोधित करने का दौरान भावुक हो गईं जिसपर पन्नीरसेल्वम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब मगरमच्छ के आंसू बहाने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है. पन्नीरसेल्वम ने गंभीर आरोप लगाते हुए हुए कहा कि कई विधायकों ने उन्हें संपर्क कर बताया है कि एक विधायक के पीछे 4 लोगों को लगाया गया है जो इन्हें कुछ कहने नहीं दे रहे हैं. पन्नीरसेल्वम ने शशिकला पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए और उनपर अंगुली उठायी.

अपनी ही उंगलियों से आंख फोड़ रहे ओपीएस

शशिकला विधायकों को संबोधित करते वक्त भावुक हो गयीं. उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि विरोधी किस हद तक हमारे खिलाफ गये हैं, हमें एक साथ आना होगा और उनकी नापाक कोशिशों को नाकाम करना होगा. हम सरकार जरूर बनायेंगे और तब अम्मा के स्मारक पर जाकर तसवीर लेंगे और उसे दुनिया को दिखायेंगे. शशिकला ने पन्नीरेसेल्वम पर प्रहार करते हुए कहा कि वह इतने दिनों तक मंत्री थे, लेकिन आज पार्टी को बरबाद करने पर तुले हैं. यह ठीक वैसा ही है, जैसे कोई अपनी ही उंगलियों से अपनी आंख फोड़ता है. पहले भी पार्टी को तोड़ने की कोशिश हो चुकी है. कुछ ऐसे लोग हैं, जो पार्टी में महिला को स्वीकार नहीं करना चाहते. अगले साढ़े चार साल अन्नाद्रमुक की सरकार रहेगी. मैं सभी आरोपों का जवाब दूंगी.

घड़ियाली आंसू बहाने से नहीं चलेगा काम

पन्नीरसेल्वम ने शशिकला पर पलटवार करते हुए कहा कि घड़ियाली आंसू बहाने से काम नहीं चलेगा. सांसद और विधायक एकजुट होकर सरकार और पार्टी को एक परिवार के हाथ में जाने से रोकेंगे. वह पार्टी को हड़पना चाहती है.

गवर्नर सोमवार तक करें फैसला, नहीं तो कोर्ट में दायर करेंगे याचिका

तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मिलने के एक दिन बाद रविवार को भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि राज्यपाल को सरकार गठन के मुद्दे पर सोमवार तक फैसला लेना होगा, अन्यथा खरीद-फरोख्त को बढ़ावा देने के आरोप में संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत रिट याचिका दाखिल की जा सकती है. स्वामी अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला को मुख्यमंत्री के रूप में देखने के पक्षधर रहे हैं. हालांकि, प्रदेश भाजपा ने स्वामी के इस बयान से खुद को अलग कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें