नयी दिल्ली : कथित कांग्रेसी विरोधी प्रचार कर रहे कुछ इलेक्ट्रानिक मीडिया को ‘‘कुचलने’’ की गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की टिप्पणी पर भाजपा ने आज कहा कि तानाशाही प्रवृत्ति वाली कांग्रेस अब किसी को कुचल नहीं सकेगी बल्कि अब इस कुचलने की मानसिकता वालों को कुचल दिया जाएगा. पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा, ‘‘शिंदे के बयान में तानाशाहपूर्ण डीएनए की झलक मिलती है.
कांग्रेस तभी तक लोकतांत्रिक दिखायी देती है जब उसके पास पर्याप्त बहुमत होता है. जैसे ही उसे लगता है कि हर हालत में उसे पराजय का सामना होने जा रहा है तो वह तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाने के लिए अपने बुनियादी डीएनए का सहारा लेने लगती है.’’ उन्होंने कहा कि 1975 में भी ऐसा हुआ था, जब जयप्रकाश आंदोलन को भारी समर्थन मिल रहा था और इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इंदिरा गांधी को सत्ता से हटा दिया था तथा गुजरात के विधानसभा चुनाव पहली बार कांग्रेस के खिलाफ गए थे. इसे देखते हुए तब आपात स्थिति लागू कर दिया गया था.
जावडेकर ने कहा कि आज भी वैसे हालात बन रहे हैं. मोदी के नेतृत्व में कांग्रेस के खिलाफ देश भर में जबर्दस्त माहौल बना है. आगामी चुनाव में कांग्रेस की हार तय है. कांग्रेस ऐसे में अपने असली तानाशाही तेवर दिखाने लगी है और उसके वरिष्ठ नेता तथा गृह मंत्री इलेक्ट्रानिक मीडिया को कुचल देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब कांग्रेस किसी को कुचल नहीं सकती। हम कुचलने की मानसिकता वालों को कुचल देंगे.’’