जालंधर: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से बाहर निकलने के बाद जनता दल यू की प्रदेश इकाई ने आज यहां कहा है कि आम चुनाव में पार्टी दो सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है. हालांकि इस बारे में अभी केंद्रीय नेतृत्व से अंतिम मंजूरी नहीं मिली है.
प्रदेश जद यू के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश खेमकरणी ने आज यहां बताया, ‘‘पार्टी आम चुनाव के दौरान दो सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है. राजग से हमारी पार्टी अलग हो चुकी है. इसलिए पार्टी जालंधर और लुधियाना की लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है.’’ खेमकरणी ने कहा, ‘‘दोनों सीटों पर पार्टी अपने बूते चुनाव लडेगी. इस बार चुनाव में हम अकाली भाजपा गठंबंधन का समर्थन नहीं करेंगे क्योंकि दोनों ही पार्टियां अवसरवादी हैं. उम्मीदवारों का चयन कर इस बारे में केंद्रीय नेतृत्व को सिफारिश भेद दी गयी है. हालांकि अंतिम निर्णय अभी नहीं को सका है.’’ उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी प्रदेश इकाई की सिफारिशों पर गौर कर मंजूरी देगी और जल्दी ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.