हैदरबाद : आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने राज्य के मुख्यमंत्री एन किरण रेड्डी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और वैकल्पिक व्यवस्था होने तक उनसे पद पर बने रहने को कहा है.
राजभवन से जारी एक ज्ञापन में आज कहा गया, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री नल्लारी किरण कुमार रेड्डी ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा. राज्यपाल ने 19 फरवरी 2014 के प्रभाव से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और वैकल्पिक व्यवस्था होने तक रेड्डी तथा मंत्रिपरिषद के उनके सहयोगियों से पद पर बने रहने का आग्रह किया है.
आधिकारिक ज्ञापन के जारी होने से रेड्डी के इस्तीफे की स्थिति और मंत्रिपरिषद की स्थिति पर दो दिन से जारी भ्रम खत्म हो गया.रेड्डी ने आंध्रप्रदेश के विभाजन के विरोध में 19 फरवरी को राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंपा था.