मुंबई:आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने मुकेश अंबानी को लेकर एक अटपटा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि मुकेश अंबानी पार्टी को चंदा देते हैं तो उन्हें इससे परहेज नहीं. लेकिन चंदे की राशि 10 लाख से अधिक हुई तो उसपर पीएसी फैसला लेगी और चंदे का मकसद देखेगी.
10 लाख से कम राशि पर मुंबई तय करेगी. गौरतलब है कि आप नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुकेश अंबानी पर गैस मामले को लेकर केस दर्ज करवाया है.
एक प्रेस कॉफ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि अगर मुकेश अंबानी आपको पैसे देते हैं, तो क्या आप लेंगे? इसपर आप के नेता योगेंद्र यादव का कहना है कि अगर वे (अंबानी) 9 लाख 99 हजार 999 रुपया हमे दे देते हैं और मुंबई के लोग उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं, तो पार्टी की पीएसी तक मामला नहीं जाएगा. लेकिन जैसे ही 9 लाख 9 हजार 999 रुपये से ज्यादा आता है, तो आम आदमी पार्टी की सुप्रीम बॉडी, पॉलिटिकल एडवाइजरी कमेटी में जाएगा कि ये पैसा आ रहा है. इस पैसे में कोई गड़बड़ तो नहीं है?