गुजरात/हैदराबाद/ नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद कालेधन के खिलाफ निरंतर कार्रवाई के तहत गुजरात के सूरत में चायवाले से फाइनेंसर बने किशोर भजियावाला से 10.5 करोड़ रुपये की संपत्ति तथा आंध्र प्रदेश में करीब 90 लाख रुपये समेत कई राज्यों से नये नोटों का अवैध भंडारण बरामद किया गया. पंजाब में नशीले पदार्थों के तीन तस्करों के पास से पुलिस ने 12 लाख रुपये जब्त किये. दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 57 से शनिवार की शाम 18 लाख रुपये के नये नोट जब्त किये गये और इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
आयकर विभाग ने सूरत में छापे में पूर्व चाय विक्रेता किशोर भजियावाला के पास से 10.5 करोड़ रुपये की कथित बिना लेखा जोखावाली संपत्तियां जब्त की. इनमें 1.05 करोड़ रुपये मूल्य के नये नोट, 1.49 करोड़ रुपये का सोना-चांदी, 4.92 करोड़ रुपये के सोने के गहने, 1.39 करोड़ रुपये अन्य आभूषण तथा 1.28 करोड़ रुपये के चांदी की सिल्लियां शामिल हैं. आयकर विभाग के आयकर विभाग ने बताया कि भजियावाला के 13 बैंक लॉकर खोले जा चुके हैं और चार अन्य खोलना बाकी है.
इधर, हैदराबाद में आयकर विभाग ने 66 लाख रुपये मूल्य के 2000 के नोटों में जब्त किये. पहली घटना 16 दिसंबर को हिमायतनगर मे तेलुगू एकेडेमी से सामने आयी थी. यहां एक अपार्टमेंट की तलाशी पर 36 लाख रुपये के 2000 के नोटों में मिले थे. दूसरी घटना 17 दिसंबर को सामने आयी. अधिकारियों ने टैंक बंड इलाके में होंडा अक्टिवा से दो लोगों के पास से 2000 के नोटों में 30 लाख रुपये मिले जब्त किये. आंध्रप्रदेश के विजयनगरम के दुप्पड़ा गांव में नौ व्यक्ति हिरासत में लिये गये, जो नोटों की अदला-बदली करने की कोशिश कर रहे थे. सर्किल इंसपेक्टर ने बताया कि इन लोगों के पास से 18.7 लाख रुपये मिले. इनमें ज्यादातर 2000 के नये नोट थे. पंजाब के अमृतसर में तीन लोगों के पास से 12 लाख के नये नोट जब्त किये गये.
सीमाशुल्क अधिकारियों के पास नोट बरामद
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में नेपाल से सटे पलिया कस्बे में सीमाशुल्क विभाग के दो अफसरों से छह लाख रुपये के नेपाली नोट और 58 हजार के नये भारतीय नोट बरामद किये गये हैं. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि वे रुपये उन सीमाशुल्क अधिकारियों के पास कहां से आये.
आइजीआइ एयरपोर्ट से सोना-चांदी जब्त
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के सिक्योरिटी जोन में रविवार को करीब 6.15 किलो वजन के 326 चांदी के सिक्कों के साथ एक यात्री को हिरासत में लिया गया. वहीं, एक अन्य यात्री के पास से 1.170 किलो सोना, जिसकी कीमत 32 लाख रुपये है. 2.77 लाख के पुराने नोट बरामद किये गये है.
नोएडा : 18 लाख के नये नोट बरामद, तीन अरेस्ट
नोएडा के सेक्टर-57 से 18 लाख रुपये के नये मुद्रा नोट जब्त किये गये. इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश एटीएस और आयकर विभाग के दल ने शनिवार रात तीन आरोपियों – जींद से विनय कुमार और हिसार से महेंद्र कुमार एवं प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया. यूपी एटीएस ने बताया कि ऐसी गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर 57 के बिशनपुरा गांव में कुछ लोगों के पास बेहिसाब मात्रा में नकली मुद्रा हैं, जिसके बाद ये गिरफ्तारियां हुईं.