नयी दिल्ली : लोकसभा ने आज बहुचर्चित तेलंगाना बिल को पास कर दिया. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वाईएसआर कांग्रेस के सांसद जगन रेड्डी ने कहा कि आज का दिन इतिहास में काले दिवस के रूप में जाना जायेगा.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस बिल को पास किया गया वह लोकतंत्र पर कलंक के समान है. गौरतलब है कि बिल को आज लोकसभा में पेश करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. यहां तक कि सदन के सभी दरवाजों को बंद कर दिया गया था और सुरक्षा के लिए मार्शल भी दरवाजे पर खडे थे. कुछ देर के लिए लोकसभा से सीधा प्रसारण भी बंद कर दिया गया था.