नयी दिल्ली : भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक यदुवेन्द्र माथुर को नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1986 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी के नये पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
Advertisement
एक्जिम बैंक के प्रमुख यादवेंद्र माथुर होंगे नीति आयोग के अतिरिक्त सचिव
नयी दिल्ली : भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक यदुवेन्द्र माथुर को नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1986 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी के नये पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश […]
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश में कहा, ‘‘अधिकारी एक्जिम बैंक के सीएमडी का कार्यकाल पूरा करने के बाद अपना पदभार संभालेंगे.’ इसके अलावा नौ अन्य नौकरशाहों को विभिन्न मंत्रालयों में नियुक्त किया गया है. इसमें से सात भारतीय प्रशासनिक सेवा के तथा शेष अन्य सेवाओं के हैं.
अन्य वरिष्ठ अधिकारी मालिनी शंकर को पोत परिवहन में महानिदेशक नियुक्त किया गया है. वह फिलहाल अपने कैडर राज्य महाराष्ट्र में काम कर रही हैं.पी वी रमेश बाबू ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लि. (आरईसी) के नये प्रमुख होंगे. 1985 बैच के आईएस अधिकारी बाबू अपने कैडर राज्य आंध्र प्रदेश में काम कर रहे हैं. भारतीय रक्षा लेखा सेवा के अधिकारी संजीव मित्तल को सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है. मित्तल फिलहाल तेल उद्योग विकास बोर्ड में सचिव हैं.
रबीन्द्र पंवार और अंशु प्रकाश को गृह एवं ग्रामीण विकास मंत्रालयों में क्रमश: अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है.भारतीय आर्थिक सेवा के अधिकारी नागेश सिंह को ग्रामीण विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है.भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी मधु महाजन को राष्ट्रीय महिला आयोग में सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है.गृह मंत्रालय में वित्तीय सलाहकार बीएसएफ पद को अतिरिक्त सचिव बनाया गया है. यह पद वी वेणुगोपाल के पास है.वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आर के वत्स स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement