भोपाल:स्थानीय भाजपा नेता तथा कोटरा सुल्तानाबाद की पाताल भैरवी दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष संतोष पाण्डे ने कल सुबह अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पाण्डे के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले लगभग दो माह से पेशाब में जलन एवं दर्द से परेशान थे. उन्होंने बताया कि एक दिन पहले गुरुवार को उनकी शादी की 25वीं सालगिरह थी.परिजनों ने नेहरु नगर पुलिस को बताया कि पाण्डे अपनी बीमारी से इतने परेशान थे कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने नींद की ढेरों गोलियां खा ली थीं. साथ ही वह यह भी कहने लगे थे कि ठीक नहीं हुए तो जान दे देंगे.
उनके भाई सुदेश पाण्डे के अनुसार कल सुबह संतोष ने पास ही निर्माणधीन भवन में तराई भी की थी तथा लगभग पौने सात बजे मकान में आकर रसोई के बगल वाले कमरे में नायलॉन की रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. इसी दौरान उन पर उनकी पत्नी मंजू की नजर पड़ गई. उनकी चीख सुनकर मकान के ही एक हिस्से में बने छात्रवास से छात्र वहां पहुंचे और संतोष को नीचे उतारा. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि संतोष पाण्डे ने कोई ‘आत्महत्यापूर्व लिखा नोट’ नहीं छोड़ा है. सुदेश ने पुलिस को बताया कि संतोष इलाज के लिए भोपाल के लगभग सभी नामी डॉक्टरों को दिखा चुके थे. बीते दो महीने में उन्होंने इलाज एवं चेकअप पर लगभग तीन लाख रुपए खर्च कर दिए थे, लेकिन बीमारी ठीक नहीं हुई. मित्रों की सलाह के बाद वह दिल्ली के डाक्टरों से मिलने की योजना बना रहे थे. तकलीफ के कारण उन्हें नींद भी नहीं आती थी.