14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगरोटा आतंकी हमले में तीन जवान शहीद, चारों आतंकवादी ढेर

जम्मू : पुलिस की वर्दी में आए आतंकवादियों ने आज शहर के बाहरी इलाके नगरोटा में सेना के एक आर्टिलरी यूनिट पर हमला किया, जिसमें एक अधिकारी समेत सेना के तीन जवान शहीद हो गये और कई अन्य घायल हो गये. हालांकि सेना के जवानों ने सभी चार आतंकवादियों को मार गिराया. सेना के एक […]

जम्मू : पुलिस की वर्दी में आए आतंकवादियों ने आज शहर के बाहरी इलाके नगरोटा में सेना के एक आर्टिलरी यूनिट पर हमला किया, जिसमें एक अधिकारी समेत सेना के तीन जवान शहीद हो गये और कई अन्य घायल हो गये. हालांकि सेना के जवानों ने सभी चार आतंकवादियों को मार गिराया.

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारी हथियारों से लैस पुलिस की वर्दी में आये आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए 166 आर्टिलरी यूनिट पर हमला किया. अधिकारी ने बताया कि इस हमले में सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गये. साथ ही कई अन्य घायल हुए हैं.

नगरोटा में सेना के 16वीं पलटन का मुख्यालय है. हमले को देखते हुए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया. एहतियाती तौर पर जिला प्रशासन ने नगरोटा तहसील के सभी स्कूलों को बंद कर दिया. जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने बताया, ‘‘आतंकी हमले के मद्देनजर हमने नगरोटा तहसील में सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है.’ जम्मू शहर में अलर्ट जारी किया गया है.
* सांबा में तीन आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में आज तलाशी अभियान के दौरान हुए विस्फोट में बीएसएफ के एक डीआईजी और चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. सांबा की उपायुक्त शीतल नंदा ने बताया कि विस्फोट में बीएसएफ के चार जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जबकि भारतीय सेना के जवानों ने सांबा में घुसपैठ की बड़ी घटना को खत्‍म कर दिया और घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को मार गिराया.
बीएसएफ के प्रवक्ता ने दिल्ली में बताया कि घुसपैठ निरोधी अभियान खत्म होने ही वाला था कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से गोलीबारी हुई. प्रवक्ता ने बताया कि अभियान की निगरीनी करने मौके पर पहुंचे बीएसएफ के डीआईजी और दो अन्य कांस्टेबल घायल हो गये.
सांबा की उपायुक्त शीतल नंदा ने बताया कि यह विस्फोट सांबा जिले के चामियाल अग्रिम क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को मार गिराने के बाद मुठभेड़ स्थल पर हुआ. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नंदा के मुताबिक यह पता लगाया जा रहा है कि धमाके की वजह आईईडी विस्फोट था या फिर यह मोर्टार बम के फटने के कारण हुआ. बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से मोर्टार बम दागा गया था जिसकी वजह से यह विस्फोट हुआ.
उन्होंने कहा कि आज सुबह 11 बजकर 15 मिनट के लगभग मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तान ने इस ओर मोर्टार से चार गोले दागे थे. जब मुठभेड खत्म हो गई तो उन्होंने गोलियां बरसाई. उन्होंने बताया, ‘‘तीन आतंकवादियों को मार गिराने के बाद जब हमने जवानों को मुठभेड़ स्थल पर भेजा तो उन्होंने गोला दाग दिया जिससे कुछ लोग जख्मी हुए हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें