12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्राइल के राष्ट्रपति रिवलिन छह दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे मुंबई

मुंबई : इस्राइल के राष्ट्रपति र्यूवेन रिवलिन द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने के उद्देश्य से अपनी छह दिवसीय भारत यात्रा पर आज मुंबई पहुंचे. रिवलिन कारोबारियों और शिक्षाविदों के बडे प्रतिनिधिमंडल के साथ मुंबई हवाईअड्डे पहुंचे, जहां से आज वह दिल्ली रवाना होंगे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे […]

मुंबई : इस्राइल के राष्ट्रपति र्यूवेन रिवलिन द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने के उद्देश्य से अपनी छह दिवसीय भारत यात्रा पर आज मुंबई पहुंचे. रिवलिन कारोबारियों और शिक्षाविदों के बडे प्रतिनिधिमंडल के साथ मुंबई हवाईअड्डे पहुंचे, जहां से आज वह दिल्ली रवाना होंगे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच सहयोग के स्थलों एवं संयुक्त परियोजनाओं का दौरा करेंगे.

इस्राइली नेता चंडीगढ में एक एग्रो-टेक सम्मेलन के उद्घाटन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ शामिल होंगे. वह मुंबई में 2008 में आतंकियों का निशाना बने स्थलों पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और महात्मा गांधी तथा द्वितीय विश्वयुद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के स्मारकों पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. छब्बीस नवंबर, 2008 को मुंबई आतंकी हमलों के दौरान मुंबई के चबाड हाउस में छह यहूदी मारे गए थे.

रिवलिन वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों और यहूदी समुदाय के लोगों के साथ भी बैठक करेंगे. मुंबई के लिए विमान से उडान भरने से पहले रिवलिन ने कहा, ‘‘मैं इस्राइल के अहम सहयोगी और करीबी मित्र भारत की महत्वपूर्ण यात्रा के लिए रवाना हो रहा हूं. भारत और इस्राइल के बीच कई समानताएं हैं.” इस्राइली राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘इस्राइल और भारत दोनों ही देश नवोन्मेष तथा प्रेरणा वाले देश हैं. दोनों देशों की परंपराएं प्राचीन हैं, लेकिन उन्होंने एक मजबूत एवं उन्नत उच्च तकनीकी अर्थव्यवस्था का निर्माण किया है तथा अब राजनयिक संबंधों के 25 वर्ष का जश्न मना रहे हैं. यह यात्रा मजबूत संबंधों और दोनों देशों के लोगों के बीच मित्रता का प्रतीक है तथा मैं उम्मीद करता हूं कि हम मित्रता के इन बीजों को और करीब से पनपने के लिए रोपित करेंगे.”

रिवलिन के साथ आ रहे शिक्षाविदों के प्रतिनिधिमंडल में इस्राइली अकादमिक संस्थानों के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल हैं जिनके द्वारा भारतीय संस्थानों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें