12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौकीन ने छोड़ा ”आप” का साथ,समर्थन लेंगे वापस

नयी दिल्ली : आप से निष्काषित विधायक विनोद कुमार बिन्नी के बाद अब एक निर्दलीय विधायक रामबीर शौकीन ने घोषणा की है कि वह दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस लेंगे क्योंकि वह चुनाव के दौरान लोगों से किये गए वायदे को पूरा करने में विफल रही है. मुंडका से […]

नयी दिल्ली : आप से निष्काषित विधायक विनोद कुमार बिन्नी के बाद अब एक निर्दलीय विधायक रामबीर शौकीन ने घोषणा की है कि वह दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस लेंगे क्योंकि वह चुनाव के दौरान लोगों से किये गए वायदे को पूरा करने में विफल रही है.

मुंडका से विधायक शौकीन आज लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग से मिलेंगे और उन्हें सरकार से समर्थन वापस लेने के बारे में अपने निर्णय से उन्हें अवगत करायेंगे. इसके बाद वह दिन में संवाददाताओं से बातचीत भी करेंगे. शौकीन ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली और पानी की समस्याओं पर कई वायदे किये लेकिन सत्ता में काफी दिन गुजर जाने के बावजूद वह इन मुद्दों को सुलझाने में विफल रहे. उन्होंने कहा, ‘‘ हमने गांवों पर अनावश्यक प्रतिबंध हटाने, लाल डोरा के दायरे का विस्तार करने और पानी के मुद्दे पर आप को समर्थन दिया था लेकिन वे इन मोर्चों पर विफल रहे.’’

शौकीन ने कहा, ‘‘ पिछली बार जब 4 फरवरी को मैं, बिन्नी और जदयू विधायक शोएब इकबाल मिले थे तब उन्होंने :केजरीवाल: आश्वस्त किया था कि एक सप्ताह में इन विषयों पर काम शुरु हो जायेगा लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने केजरीवालजी को फोन किया लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया और मुझे वापस फोन भी नहीं किया. इसलिए मैंने समर्थन वापस लेने का निर्णय किया.’’ इकबाल ने हालांकि आज कहा कि वह आप सरकार को समर्थन देना जारी रखेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है और उन्हें इन विषयों का समाधान निकालना है ताकि लोगों और राजनीतिक दलों को फिर से चुनाव का सामना नहीं करना पड़े. मैं जन लोकपाल विधेयक पर उनका समर्थन करुंगा. लेकिन अरविंद केजरीवाल की ओर से जैसे बयान आ रहे हैं, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह सरकार चलाना नहीं चाहते हैं.’’ गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पहले लक्ष्मीनगर के विधायक बिन्नी ने आप सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें