जम्मू : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस और नेशनल कान्फ्रेंस के बीच गठबंधन टूटने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी पार्टी का गठबंधन से अलग होने का कोई इरादा नहीं है.
उमर ने कहा कि दोनों पार्टियां इस बात पर सहमत हुई हैं कि वे गठबंधन में आखिर तक बनी रहेंगी. उमर सत्ताधारी गठबंधन के नई प्रशासनिक इकाइयों के मुद्दे पर टूटने के मीडिया में चल रही अटकलों पर जवाब दे रहे थे. कांग्रेस प्रशासनिक इकाइयों के गठन में रोड़े अटका रहा है. उन्होंने नेशनल कान्फ्रेंस के सुप्रीमो फारुक अब्दुल्ला की द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि के साथ बैठक के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दोनों मित्र हैं और उनकी बैठक को एक राजनीतिक मुलाकात के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए.
उमर ने यद्यपि संकेत दिया कि यह बैठक कांग्रेस और द्रमुक के बीच संबंध मजबूत बनाने के लिए हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘फारुक की करुणानिधि से बैठक के मुद्दे पर काफी हो हल्ला हो रहा है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नेशनल कान्फ्रेंस संप्रग छोड़ रहा है. हमने संप्रग छोड़ने का कोई निर्णय नहीं किया है. हमारे साथ जिनकी मित्रता है वह जारी रहेगी और राजनीतिक संबंध भी जारी रहेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह संभव हो सकता है कि करुणानिधि फिर से संप्रग में शामिल हो जाएं ताकि इसे एक शक्तिशाली गठबंधन बनाया जा सके.’’दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ उम्मीदवार खड़े करने की योजना के बारे में पूछे एक सवाल के उत्तर में उमर ने कहा, ‘‘यदि अरविंद केजरीवाल श्रीनगर से कोई उम्मीदवार खड़ा करना चाहते हैं तो उन्हें करने दीजिये. चुनाव में उसकी जमानत जब्त होने पर हम उसे वापस भेज देंगे.’’