नयी दिल्ली: मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में पिछले ढाई महीने में 26 छात्राएं हेपेटाइटिस ए की चपेट में आ गई हैं. कॉलेज प्रबंधन के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार छात्राओं की संख्या 26 बताई गयी है लेकिन छात्रावास के सूत्रों के अनुसार 53 छात्राएं हेपेटाइटिस ए की चपेट में हो सकती हैं.
हेपेटाइटिस ए लीवर संक्रमण से जुड़ी बीमारी है.छात्रावास के सूत्रों का कहना है कि बीमारी की वजह छात्राओं को दिया जाने वाला मेस का भोजन हो सकता है.ज्यादातर बीमार छात्राएं अपने घर लौट गयी हैं वहीं शेष छात्राएं लड़कों के मेस का खाना खा रहीं हैं.