13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने स्क्रैमजेट रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण किया, प्रतिष्ठित क्लब में शामिल

बेंगलूरु : कुछ देशों के चुनिंदा क्लब में शामिल होते हुए भारत ने आज अपने अत्याधुनिक स्कै्रमजेट रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण किया। वायुमंडल की ऑक्सीजन का इस्तेमाल करते हुए इंजन का प्रक्षेपण किया गया जिससे प्रक्षेपण की लागत कई गुना कम हो सकती है और हवा से ऑक्सीजन लेने वाले इंजन डिजाइन करने के […]

बेंगलूरु : कुछ देशों के चुनिंदा क्लब में शामिल होते हुए भारत ने आज अपने अत्याधुनिक स्कै्रमजेट रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण किया। वायुमंडल की ऑक्सीजन का इस्तेमाल करते हुए इंजन का प्रक्षेपण किया गया जिससे प्रक्षेपण की लागत कई गुना कम हो सकती है और हवा से ऑक्सीजन लेने वाले इंजन डिजाइन करने के इसरो के प्रयास में मदद मिल सकती है.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने कहा कि आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह छह बजे स्क्रैमजेट इंजन के पहले प्रायोगिक मिशन का सफलतापूर्वक संचालन किया गया.इसरो ने मिशन को सामान्य लेकिन वायुमंडल से ऑक्सीजन लेकर चलने वाले आधुनिक इंजनों को डिजाइन और विकास करने के प्रयास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया.
अमेरिका, रुस और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के बाद स्क्रैमजेट इंजन के प्रक्षेपण परीक्षण का प्रदर्शन करने वाला भारत चौथा देश है.इसरो ने कहा कि 12 घंटे की निर्बाध उल्टी गिनती के बाद स्क्रैमजेट इंजन को लेकर आधुनिक प्रौद्योगिकी यान :एटीवी: ने सुबह छह बजे उडान भरी और 300 सैकंड की उडान श्रीहरिकोटा से करीब 320 किलोमीटर दूर बंगाल की खाडी में समाप्त हुई. इसरो के मुताबिक इस प्रक्षेपण के पांच महत्वपूर्ण चरण योजना के मुताबिक संपन्न हुए.
श्रीहरिकोटा से उडान के दौरान अंतरिक्षयान पर सफलतापूर्वक नजर रखी गयी. इसरो ने कहा कि उसके डिजाइन किये गये स्क्रैमजेट इंजनों में ईंधन के रुप में हाइड्रोजन का इस्तेमाल होता है और ये ऑक्सीकारक के रुप में वायुमंडल की वायु से ऑक्सीजन लेते हैं.सामान्य तौर पर रॉकेट के इंजनों में दहन के लिए ईंधन और ऑक्सीकारक दोनों होते हैं.स्क्रैमजेट इंजनों का इस्तेमाल इसरो के रियूजेबल लांच व्हीकल को हाईपरसोनिक रफ्तार में संचालित करने के लिए भी किया जाएगा.बेंगलूरु में ही मौजूद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सफल परीक्षण के लिए इसरो को बधाई दी.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भविष्य के स्क्रैमजेट रॉकेट इंजन के सफल परीक्षण पर इसरो को हार्दिक बधाई. भारत को आप पर गर्व है.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्क्रैमजेट रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन :इसरो: के वैज्ञानिकों को आज बधाई दी और कहा कि उन्होंने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘स्क्रैमजेट रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण हमारे वैज्ञानिकों की कडी मेहनत और उत्कृष्टता का प्रमाण है. इसरो को बधाई.” उन्होंने कहा, ‘‘हमने बार बार देखा है कि हमारे वैज्ञानिकों एवं अंतरिक्ष कार्यक्रम ने कैसे भारत को गौरवान्वित किया है.” अमेरिका, रुस और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के बाद भारत स्क्रैमजेट इंजन का परीक्षण उडान करने वाला चौथा देख बन गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें