नयी दिल्ली : सरकार पर बंटवारे जैसी घृणा फैलाने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता के लालच में देश का बंटवारा किया और अब केंद्र तथा कई राज्यों में सत्ता से बाहर होने के बाद ‘‘विकास समर्थित” सरकार के खिलाफ साजिश रच रही है. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अब देश में कोई विभाजन नहीं होगा और अगर होगा तो हमारे दुश्मन देश में होगा. उन्होंने मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की टिप्पणियों के लिए उन पर कटाक्ष किया.
Advertisement
कांग्रेस ने सत्ता के लालच में किया देश का बंटवारा : भाजपा
नयी दिल्ली : सरकार पर बंटवारे जैसी घृणा फैलाने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता के लालच में देश का बंटवारा किया और अब केंद्र तथा कई राज्यों में सत्ता से बाहर होने के बाद ‘‘विकास समर्थित” सरकार के खिलाफ साजिश रच रही […]
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा उनकी टिप्पणियों की निंदा करती है. इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने सत्ता के लालच में देश का बंटवारा किया… हमारी सरकार देश के बहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है. कांग्रेस हताश है और हर तरह के बेबुनियाद आरोप लगाकर इस सरकार के खिलाफ साजिश रच रही है.” प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि मीडिया का एक धडा भी सरकार के खिलाफ गलत जानकारी के अभियान में शामिल है. उन्होंने कहा कि लोगों ने कांग्रेस को 2014 में खारिज किया और उसे कई राज्यों में सत्ता से बाहर किया। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के लिए काम कर रही है लेकिन उसे साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है.
शर्मा ने कहा कि मणिशंकर अय्यर और सलमान खुर्शीद जैसे कांग्रेसी नेताओं ने पाकिस्तानी धरती से मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस कम से कम इतना कर सकती है कि हमें उपदेश नहीं दे। हम हर किसी के विकास के लिए काम करना जारी रखेंगे।” आजाद ने कल मोदी सरकार पर देश के लोगों के बीच ‘‘दूरियां पैदा करने” का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि बंटवारे के दौरान पैदा घृणा जैसी स्थिति बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement