12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन, 2017 डिजाइनिंग से संवारें भविष्य

स्केचिंग, डिजाइनिंग, ड्राॅइंग के जरिये अगर आप अलग-अलग भावों, स्थितियों को उकेरना जानते हैं, जरूरी योग्यता रखते हैं, तो कॉमन एंट्रेस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (सीड) के जरिये इस क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं. आइए, इस संबंध में विस्तार से जानते हैं. यदि अापकी रुचि डिजाइिनंग में है और आप इसमें कैरियर बनाने को […]

स्केचिंग, डिजाइनिंग, ड्राॅइंग के जरिये अगर आप अलग-अलग भावों, स्थितियों को उकेरना जानते हैं, जरूरी योग्यता रखते हैं, तो कॉमन एंट्रेस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (सीड) के जरिये इस क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं. आइए, इस संबंध में विस्तार से जानते हैं.
यदि अापकी रुचि डिजाइिनंग में है और आप इसमें कैरियर बनाने को इच्छुक हैं, तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिले का सुनहरा अवसर आपके पास है. आइआइटी ने हाल में अकादमिक सत्र-2017 के डिजाइन कोर्स के मास्टर डिग्री (मास्टर ऑफ डिजाइन) और पीएचडी (पीएचडी इन डिजाइन) के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीड) के अयोजन की घोषणा की है.
कौन कर सकता है आवेदन
इंजीनियिरंग/ आर्किटेक्चर/ डिजाइन/ इंटीरियर डिजाइन व समकक्ष में बैचलर डिग्री या डिजाइन में डिप्लोमा (12वीं के बाद एनआइडी/ सीइपीटी या समकक्ष योग्यता), बीएफए, 10वीं के बाद जीडी आर्ट के साथ एक वर्षीय कार्य का अनुभव या आर्ट/ साइंस/ कंप्यूटर एप्लिकेशन में मास्टर डिग्री की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. जो अभ्यर्थी उपरोक्त कोर्स कर रहे हैं, वे भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
परीक्षा पद्धति
यह परीक्षा दो भागों में आयोजित होती है. पार्ट ए और पार्ट बी. पार्ट ए कंप्यूटर आधारित स्क्रीनिंग टेस्ट है. पार्ट ए में सफल होनेवाले परीक्षार्थियों को ही पार्ट बी में शामिल होने का अवसर मिलेगा. पार्ट ए में प्राप्त किये गये अंकों को मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जायेगा. वहीं पार्ट बी में प्राप्त किये गये अंकों के आधार पर ही वर्ष 2017 की मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी और सफल परीक्षार्थियों की सूची जारी की जायेगी.
पार्ट ए : यह एक घंटे का होता है. इसके लिए कुल 100 अंक निर्धारित हैं. इस पार्ट में वस्तुनिष्ठ प्रकार (ऑब्जेक्टिव टाइप) (एमसीक्यू, एमएक्यू और एनएटी) के प्रश्न पूछे जाते हैं. इन प्रश्नों के जरिये परीक्षार्थी के सामान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज), गणितीय योग्यता (न्यूमेरिकल एबिलीटी) आदि की जांच की जाती है. इस सेक्शन में भूगोल, इतिहास, नागरिक शास्त्र सहित भौतिकी, रसायन व गणित से संबंधित योग्यताओं की भी परख की जाती है. इसके अतिरिक्त वास्तुकला के इतिहास (हिस्ट्री ऑफ आकिटेक्चर) से भी प्रश्न पूछे जाते हैं.
पार्ट बी : पार्ट बी दो घंटे का होता है. इस पार्ट के लिए भी कुल 100 अंक निर्धारित हैं. पार्ट बी में डिजाइन और हैंड ड्राॅइंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. इस पार्ट में कलर थेरेपी, कम्युनिकेशन स्किल्स, क्रिएटिव राइटिंग स्किल्स, डिजाइन कॉन्सेप्ट्स, लोगाे डिजाइिनंग, लाइट एंड शैडो, ड्राइंग एबिलिटी एंड स्किल्स, लॉजिकल रीजिनंग सहित कई अन्य विषयों से संबंधित प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं. सीड 2017 के लिए कोई स्पष्ट पैटर्न निर्धारित नहीं है.
ऐसे करें तैयारी
सीड की तैयारी करते समय विजुअल इंटेरेक्शन और कम्युनिकेशन स्किल से जुड़ी चीजें, जहां कहीं भी मिले उसे पढ़ें और उसे समझने व आत्मसात करने का प्रयास करें. जितना संभव हो सके फ्री हैंड ड्राॅइंग और स्केचिंग करें. जब भी आपको कोई वस्तु दिखे उसकी हू-ब-हू स्केचिंग और ड्राॅइंग करने का प्रयास करें. इससे आपकी स्केचिंग और ड्राॅइंग एबिलिटी निखरेगी. जितना हो सके 3डी विजुअलाइजेशन और स्केचिंग करें. इन सबके अतिरिक्त आप स्मेशिंग मैगजीन (http://smashing-magazine.com), कम्पलीट बिगिनर्स गाइड टु इंटेरेक्शन डिजाइन-यूएस बूथ (http://www.uxbooth.com/articles-complete-beginners-guide-to-interaction-design/) आदि की मदद ली जा सकती है.
इन बातों का रखें ध्यान : लाइट ड्राइंग और रफ वर्क के लिए एच ग्रेेड पेंसिल का प्रयोग करें. वहीं शेडिंग के लिए बी ग्रेड पेंसिल का इस्तेमाल करें. पार्ट बी परीक्षा के लिए ज्यादा-से-ज्यादा विजुअलाइजेशन और ड्राॅइंग की आवश्यकता होती है, इसलिए इनका काफी अभ्यास करें, साथ ही अपने आइडिया को ड्राॅइंग के जरिये व्यक्त करने की क्षमता की भी परख करें.
पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों से मिलेगी मदद : पिछले कुछ वर्षों के प्रश्नपत्रों को ध्यान पूर्वक पढ़ें और उन्हें हल करने की कोशिश करें. इससे आपको इस बात का पता
लग जायेगा कि सीड में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं.
जरूरी तिथियां और वेबसाइट
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : सितंबर, 2016 का तीसरा सप्ताह.
एडमिट कार्ड प्राप्त करने की तिथि : नवंबर, 2016 का पहला सप्ताह.
परीक्षा तिथि : 6 दिसंबर, 2016.
परीक्षा परिणाम : 17 मार्च, 2017.
पता : चेयरपर्सन गेट 2017, गेट-जेम-सीड ऑफिस, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे, पवई, मुंबई, महाराष्ट्र 400076.
विस्तार से जानने के लिए देखें : www.gate.iitb.ac.in/ceed 2017/ceed2K17_poster.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें