नयी दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक माह पूरे कर लिये हैं. केजरीवाल के दावों के कारण एक माह में ही उनके कामकाज की समीक्षा शुरू हो गयी है. ऐसे में यह सवाल लाजिमी है कि आखिर उन्होंने इस एक महीने में अपने कितने वादे पूरे किये और कितनों को पूरा करने की ओर अग्रसर हैं.
आइए केजरीवाल कुछ प्रमुख वादों पर डालें नजर.
1.वादा : कोई भी मंत्री, विधायक, अफसर लाल बत्ती की गाड़ी में नहीं चलेगा. बड़े बंगले में नहीं रहेंगे और न ही कोई सुरक्षा लेंगे.
हकीकत : अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पहले ही दिन लाल बत्ती की गाड़ी नहीं लेने का फैसला लिया. मंत्रियों, विधायकों और अफसरों की गाडि़यों में अब लाल बत्ती नहीं दिखता है. बंगला लेने से इनकार किया था,लेकिन अब छोटा बंगला लेने के लिए तैयार हैं. सुरक्षा न लेने का फैसला लिया था, लेकिन आज अरविंद केजरीवाल के साथ हमेशा एक सुरक्षा गार्ड चलता है.
2. वादा : भ्रष्टाचार के खिलाफ जनलोकपाल बिल पास किया जायेगा. कांग्रेस और भाजपा दोनों के घोटालों की जांच की जायेगी.
हकीकत : जनलोकपाल बिल अभी तक पास नहीं हो सका है. आज पार्टी की बैठक में फैसला लिया जा सकता है. रही बात घोटालों को उजागर करने की, तो अभी तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी है.
3. दिल्ली मेंस्वराजकानून स्थापित किया जायेगा.
हकीकत: स्वराज कानून पर अभी काम चल रहा है. जल्द ही ड्राफ्ट तैयार कर लिया जायेगा.
4. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया जायेगा
हकीकत : अरविंद केजरीवाल सरकार ने चुनाव से पहले जनता से वादा किया था कि सरकार बनी, तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया जायेगा. हकीकत यह है कि इस पर कोई भी पहल अभी तक नहीं दिख रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल का रेलवे भवन के पास धरना इसी ओर एक कदम था, लेकिन इसमें केजरीवाल सरकार खुद फंस गयी है.
5. आधे दर में बिजली दी जायेगी.
हकीकत : बिजली के दामों में 50 फीसदी की कटौती करने की घोषणा तो की गयी है,लेकिन इसका फायदा केवल 400 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वालों को ही मिलेगा.
6. बिजली मीटरों की जांच करायी जायेगी
हकीकत : मीटरों की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. जिन इलाकों में मीटर गलत बिल दे रहा है, उन इलाकों में स्वतंत्र एजेंसी से जांच करायी जायेगी.
7. 700 लीटर मुफ्त पानी देने का वादा
हकीकत : अरविंद केजरीवाल सरकार ने पद संभालते 700 लीटर पानी प्रतिदिन मुफ्त देने की घोषणा कर दी, लेकिन 701 लीटर पानी उपयोग होने पर पूरे पानी का बिल भरना होगा. जिनके घरों में मीटर नहीं हैं उन्हें इसका फायदा नहीं मिल सकेगा.