बठिंडा : पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज यहां कहा कि भाजपानेताराष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) आगामी लोकसभा चुनाव में 300 सीटें जीतेगा.
सुखबीर ने यहां गिल पट्टी, गोनियाना, खुर्द और नहियनवाला गांवों ‘‘संगत दर्शन’’ के बाद कहा, ‘‘शिरामणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन पंजाब के सभी लोकसभा सीटों पर रिकार्ड अंतर से जीत दर्ज करेगा और राजग राष्ट्रीय स्तर पर 300 का आकड़ा प्राप्त करेगा.’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आम चुनाव में जबर्दस्त हार का सामना करेगी क्योंकि मतदाता उसे उसकी ‘‘कुकर्मों’’ के लिए सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र में राजग के सत्ता में आने के बाद पंजाब में ‘‘उच्चतम सीमा का निवेश और विकास होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश को सभी कष्टों और घोटालों की बीमारी से बचाने का एकमात्र हल यह है कि कांग्रेस को राष्ट्रीय राजनीति परिदृश्य से मिटा दिया जाए.’’
लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन चुनाव घोषित होने के तुरंत बाद सबसे पहले अपने उम्मीदवार उतारेगा.