फरीदाबादःहरियाणा के जिला फरीदाबाद में पत्नी एवं ससुरालियों की प्रताडनाओं से तंग आकर एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.पुलिस प्रवक्ता के अनुसार नई दिल्ली निवासी सिबी वर्गिस ने पुलिस में शिकायत दी कि उसके भांजे 31 वर्षीय जोबिन पॉल की शादी (4 अक्तूबर, 2011) के बाद से ही उसकी पत्नी ममता सेठी, उसकी मां सत्या सेठी, सुनीता सेठी उसे प्रताड़ित करते थे व उस पर मकान बेचने का दबाव डालते रहते थे, जिसके कारण जोबिन पाल अपने माता-पिता को फरीदाबाद में छोडकर केरल चला गया था.
उन्होंने बताया कि जोबिन सिटी बैंक दिल्ली में नौकरी करता था. गत 22 नवंबर, 2013 को उसकी पत्नी ममता अपने मायने चली गई थी. जोबिन के काफी प्रयासों के बावजूद ममता वापस नहीं आ रही थी, जिसके चलते वह काफी परेशान था.