नयी दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज तिरंगा झंडा फहराने के बाद सलामी देना भूल गये. स्थान था छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का इस अवसर पर केजरीवाल ने तिरंगा तो फहराया, लेकिन झंडे को सलामी देना भूल गए. नियम के अनुसार केजरीवाल को झंडे को सलामी भी देनी थी, लेकिन वह सीधे अपनी कुर्सी की ओर बढ़ गए.
इन दिनों केजरीवाल को लेकर काफी चर्चा है. उनकी हर गतिविधि पर नजर रखा जा रहा है. कल राष्ट्र के नाम संदेश में भी राष्ट्रपति ने कहा है कि अराजकता से सरकार नहीं चलती. वहीं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि केजरीवाल ने जिस तरह न्यायपालिका, मीडिया और कार्यपालिका का अपमान किया, वैसी मिसाल दिल्ली के इतिहास में नहीं मिलती. इस पावन अवसर को भी केजरीवाल ने अपना राजनीतिक एजेंडा सेट करने का माध्यम बनाया. इसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है.