नयी दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रेलवे भवन पर दिए गये धरने को लेकर बवाल मचा हुआ है. कई लोगों का कहना है कि इस धरने का उद्देश्य पार्टी का ग्राफ बढ़ाने मात्र था. आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस दिन इस पार्टी में लोग पार्टी का ग्राफ बढ़ाने के लिए काम करेंगे उस दिन मैं पार्टी छोड़ दूंगा. यह उन्होंने एक पत्रकार से बातचीत के दौरान कही.
धरने पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह सरकार के लिए यह जरूरी था. 1996 तक दिल्ली पुलिस कोऑर्डिनेशन में काम करती रही है, लेकिन 1996 के बाद अचानक होम मिनिस्ट्री ने बर्चस्व बढ़ाना शुरू कर दिया. 1996 से पहले तक दिल्ली पुलिस का बजट दिल्ली के बजट का हिस्सा होता था. 2011 तक तनातनी चलती रही, 2011 से 2013 तक सबसे ज्यादा तनातनी रही और होम मिनिस्ट्री ने पुलिस को फाइनैंशली भी अपने कंट्रोल में कर लिया. पुलिस अर्धसैनिक बल नहीं है, जो होम मिनिस्ट्री के अंडर काम करे. यह मुद्दा बार-बार उठता रहा, लेकिन कांग्रेस ने इसे तवज्जो नहीं दी.