हैदराबाद: लोकसत्ता पार्टी ने आज कहा कि वह आंध्र प्रदेश में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अपने दम पर किस्मत आजमाएगी.
लोकसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश में विधानसभा या लोकसभा चुनावों के लिए हमारी आप या अन्य किसी से गठबंधन की कोई योजना नहीं है. लोकसत्ता पार्टी अपने चुनाव चिह्न पर आगामी चुनाव में सभी 294 विधानसभा सीटों पर किस्मत आजमाएगी.’’ हाल ही में आप के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने भी यहां कहा था कि दोनों दलों ने चुनाव से पूर्व गठबंधन नहीं करने का फैसला किया है.
पूर्व नौकरशाह जयप्रकाश नारायण आंध्र प्रदेश विधानसभा में अपनी पार्टी के इकलौते विधायक हैं. उनके नेतृत्व में बेंगलूर, मुंबई और दिल्ली से उनके सदस्यों ने आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ओर अन्य नेताओं से हाल में चर्चा की थी जिसके बाद दोनों दलों के बीच गठजोड़ की अटकलों को हवा मिली थी. इस बीच लोकसत्ता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.