नयी दिल्ली:आगामी आम चुनावों को लेकर कांग्रेस काफी गंभीर दिख रही है. राहुल इस चुनाव में युवाओं को लेकर काम करना चाहते हैं. उनके साथ प्रियंका गांधी भी इनदिनों काफी सक्रिय हैं. राहुल ने युवाओं की एक टीम बाकायदा निगरानी के लिए गठन करने का फैसला लिया है. यह कमिटी चुनाव के दौरान पूरी तरह से राहुल और उनकी निजी टीम के साथ तालमेल करके काम करेगी. सूत्रों की माने तो राहुल गांधी ने इस काम में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के अपने पूर्व पदाधिकारियों को लगाने का फैसला किया है.
इस कमिटी में 35-45 आयुवर्ग के 50 मेंबर्स होंगे. सभी एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी होंगे. इसके लिए हर महासचिव से उसके प्रभार वाले राज्यों से पांच-पांच नाम मांगे जा रहे हैं. ये नाम मुकुल वासनिक को दिए जा रहे हैं. मुकुल इन नामों में हर राज्य में एक से तीन नाम तय करके राहुल गांधी को भेजेगे, जिसमें से राहुल और उनकी टीम अंत में 50 नामों को फाइनल करेंगे. गौरतलब है कि मुकुल वासनिक को यह जिम्मेदारी इसलिए दी गई है, क्योंकि वह खुद एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस से लंबे समय तक जुड़े रहे हैं. उन्हें पूरे कैडर के बारे में बेहतर जानकारी है.