नयी दिल्ली : ढाका के रेस्तरां में हुए हमले में एक हीभारतीय मारे जाने की खबर से आतंकियों के आका नाराज हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बांग्लादेश में आतंकी और भारतीयों को अपना निशाना बना सकते हैं. इस खबर के सामने आने के बाद भारत ने वहां अपने लोगों को सुरक्षा देने के लिए कमांडो भेजने का मन बनाया है. आपको बता दें कि गत शुक्रवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक रेस्तरां को आतंकियों ने निशाना बनाया और वहां मौजूद 20 विदेशी लोगों को बड़ी निर्ममता के साथ मौत के घाट उतार दिया. इस विदेशियों में भारतीय मूल की एक किशोरी भी थी जिसका शव आज दिल्ली लाया जा रहा है.
हमले के सरगना का पता लगाने में अमेरिका और जापान ने बांग्लादेश को मदद की पेशकश की है, वहीं पूरी दुनिया ने एक स्वर में इस हिंसक घटना की निंदा की है. इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है जिससे लगातार पूछताछ जारी है. बांग्लादेशी खुफिया अधिकारी इससे पूछताछ कर रहे हैं.
इधर, एसआईटीई ने पांच हमलावरों की पहचान अबु उमर, अबु सलाम, अबु रहीम, अबु मुस्लिम और अबु मुहरिब अल-बंगाली के रुप में की है. पुलिस ने जो नाम बताए हैं, वे आकाश, बिकास, डॉन, बधोन और रिपन हैं. पुलिस महानिरीक्षक ए. के. एम. शहीदुल हक ने कहा कि पांच हमलावर आतंकवादी संगठन जमातुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के सदस्य थे. उन्होंने दावा किया कि पुलिस को कुछ वक्त से इनकी तलाश थी.