नयी दिल्ली: गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे पूर्व गृह सचिव आरके सिंह को उनकी टिप्पणियों के लिए कानूनी नोटिस भेज सकते हैं. सिंह ने शिन्दे पर आरोप लगाया था कि वह दिल्ली पुलिस में तबादले कराने में शामिल थे.
सूत्रों ने कहा कि समझा जाता है कि शिन्दे हाल में भाजपा में शामिल हुए सिंह की कथित अपमानजनक टिप्पणियों के लिए कानूनी विशेषज्ञों से विमर्श के बाद नोटिस को अंतिम रुप देने की प्रक्रिया में हैं.
शिंदे के अधीन काम कर चुके पूर्व गृह सचिव ने दावा किया था कि ‘‘कुछ लोगों का थाना प्रभारी के रुप में तबादला कराने के लिए अक्सर दिल्ली पुलिस प्रमुख के पास पर्चियां पहुंचती थीं.