भोपाल : आईएएस अधिकारी और बरवानी के जिला कलेक्टर अजय सिंह गंगवार पर शिवराज सरकार ने गाज गिरायी है. उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की प्रशंसा की थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात मध्य प्रदेश सरकार ने गंगवार का तबादला कर दिया है. गंगवार ने एक फेसबुक पोस्ट पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलालनेहरूकी प्रशंसा करते हुए लिखा था कि मुझे उन गलतियों का पता होना चाहिए जोनेहरूको नहीं करनी चाहिए थीं.. क्या यह उनकी गलती है कि उन्होंने हमें 1947 में हिंदू तालिबानी राष्ट्र बनने से रोका. उनके इस पोस्ट से खफा शिवराज सरकार ने गंगवार को भोपाल में सचिवालय में उप सचिव के तौर पर स्थानांतरित कर दिया.
मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ राज्य सरकार ने बरवानी के जिला कलेक्टर गंगवार का भोपाल में मंत्रालय में उप सचिव के तौर पर स्थानांतरण कर दिया है.’ गंगवार ने फेसबुक पर हिंदी में पोस्ट लिखा है, ‘‘ मुझे उन गलतियों का पता होना चाहिए जोनेहरूको नहीं करनी चाहिए थी. क्या यह उनकी गलती है कि उन्होंने हमें 1947 में हिंदूतालिबानीराष्ट्र बनने से रोका. क्या आईआईटी, इसरो, बार्क, आईआईएसबी, आईआईएम खोलना उनकी गलती है. क्या यह उनकी गलती है कि उन्होंने आसाराम और रामदेव जैसे बुद्धिजीवियों की जगहसाराभाई वहोमी जहांगीर का सम्मान कियाव उन्हें काम करने का मौका दिया.’
सरकारी अधिकारी के मुताबिक, यह फेसबुक पोस्ट शीर्ष अधिकारियों को रास नहीं आई क्योंकि यह सेवा नियमों का ‘उल्लंघन’ था जिसके बाद एक शुरुआती जांच की गई और गंगवार की बदली की गई.जब से यह फेसबुक पोस्ट फैली, इस बात की चर्चा रही कि किसी भी समय गंगवार को किनारे लगाया जा सकता है. हालांकि, उनके स्थानांतरण के आदेश में नेहरू पर उनकी फेसबुक पोस्ट का कोई जिक्र नहीं है.
वहीं, नरसिंहपुर के कलेक्टर एससीबी चक्रवर्ती का भी स्थानांतरण कर दिया गया है. उन्होंने जयललिता को चुनाव में जीत मिलने पर बधाई दी थी.