नयी दिल्ली:कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मंगलवार को मुलाकात हुई. यह मुलाकात एक मस्जिद में हुई. कपिल सिब्बल ने अरविंद केजरीवाल को कहा ‘आज तो हंस दीजिए’. इतना सुनते ही वो हंस पड़े और उनको गले लगा लिया. दोनों की मुलाकात मिलाद-उन-नबी मौके पर दिल्ली की शेखां मस्जिद में हुई.
काफी देर तक दोनों अलग बैठे दिखे पर अंतत: सिब्बल ने केजरीवाल को टोकते हुए गले लगा लिया. इस मंच पर भाजपा के नेता भी नजर आये. दिल्ली की बदली सियासी फिजा में यह सबसे नया और अनोखा पल कहा जा सकता है. केंद्रीय कानून और टेलिकॉम मंत्री कपिल सिब्बल दिल्ली के चांदनी चौक सांसद हैं. आज तीनों दल के नेता एक मंच पर थे उनमें खास बात यह थी कि आज तीनों की टोपियों का रंग एक था.