भोपाल : मध्यप्रदेश को स्टेट आफ द ईयर पुरस्कार से विभूषित किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएनबीसी 18 द्वारा प्रदान किये गये पुरस्कार को कल ग्रहण किया. म.प्र को यह पुरस्कार सबसे तेज गति से विकास के लिये दिया गया है.
मुंबई में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार दिया गया.चौहान ने इस अवसर पर कहा कि बीमारु राज्य से आज देश के सबसे विकसित राज्य के रुप में लाना एक बडी चुनौती थी और हमने इस चुनौती को स्वीकार कर प्रदेश को हर क्षेत्र में आगे लाने के लिये दिन रात प्रयास किये.
उन्होने कहा कि म.प्र को गत वर्ष कृषि कर्मण पुरस्कार मिला था और इस वर्ष भी कृषि कर्मण पुरस्कार के लिये प्रदेश का चुना जाना गौरव का विषय है. मुख्यमंत्री को फाउंडर एडिटर न्यूज नेटवर्क 18 के राघव बहल तथा एडिटर इन चीफ सीएनबीसी आवाज संजय पुगलिया ने स्टेट आफ द ईयर पुरस्कार प्रदान किया.