12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में महिलाओं को छेड़छाड़ से बचाने के लिए निर्भया कार्ड

कानपुर : ट्रेनों में अकेली महिलाओं से छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए और इस तरह की घटना पर तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए सभी महिला हेल्पलाइन नंबरों वाला निर्भया कार्ड उत्तर मध्य रेलवे ने महिला रेल यात्रियों के लिए जारी किया है. कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के सर्किल आफिसर डीएसपी […]

कानपुर : ट्रेनों में अकेली महिलाओं से छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए और इस तरह की घटना पर तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए सभी महिला हेल्पलाइन नंबरों वाला निर्भया कार्ड उत्तर मध्य रेलवे ने महिला रेल यात्रियों के लिए जारी किया है.

कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के सर्किल आफिसर डीएसपी सुरेंद्र तिवारी ने आज बताया कि आप की हिम्मत लोगों के लिए सबक स्लोगन लिखे उत्तर मध्य रेलवे द्वारा जारी किये गये इस निर्भया कार्ड को ट्रेनों में महिलाओं को निशुल्क दिया जा रहा है.

इस कार्ड में रेलवे की महिला हेल्प लाइन का नंबर 18001805315 तथा प्रदेश की महिला हेल्पलाइन का नंबर 1090 दर्ज है. इसके अलावा जीआरपी पुलिस कंट्रोल रुम का नंबर, जीआरपी लखनऊ का कंट्रोल रुम नंबर और उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत पड़ने वाले सभी सात पुलिस स्टेशनों के टेलीफोन नंबर भी दर्ज है. उन्होंने बताया कि चूंकि यह कार्ड एटीएम या पैन कार्ड की तरह छोटा है इसलिए इसे महिलाएं अपने पर्स में आसानी से रख सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें