नयी दिल्ली :खुफिया ब्यूरो (आइबी) केअनुसार दिल्ली के नये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जान को माफियाओं से खतरा है. आइबी ने दिल्ली के उपराज्यपाल और पुलिस को भी चिट्ठी लिखकर आगाह किया है. सूत्रों के अनुसार केजरीवाल पर जनता दरबार जैसे मौकों पर हमला करने की योजना बनायी जा रही है.
गौरतलब हो कि केजरीवाल ने सुरक्षा न लेने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि मेरी लाइफ लाइन बहुत बड़ी है और मुझे कुछ भी खतरा नहीं है. केजरीवाल के सुरक्षा न लेने की घोषणा, दिल्ली पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गयी है.
कौशांबी में आम आदमी पार्टी के कार्यालय में हुए हमले के बाद से उत्तर प्रदेश सरकार ने केजरीवाल को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया था, जिसे केजरीवाल ने नकार दिया. केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बताया कि केजरीवाल को सुरक्षा आवरण मिला हुआ है, हालांकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है.