20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली : कार से मिला महिला का शव, सिर पर लगी गोली, पुलिस हैरान

नयी दिल्ली: दिल्ली के मौरिस नगर इलाके में पुलिस ने बीती देर रात एक कार से महिला का शव बरामद किया जिसके सिर पर गोली लगी हुई थी. पुलिस ने महिला को फौरन अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान अंजलि के रूप में हुई है जो 40 वर्ष […]

नयी दिल्ली: दिल्ली के मौरिस नगर इलाके में पुलिस ने बीती देर रात एक कार से महिला का शव बरामद किया जिसके सिर पर गोली लगी हुई थी. पुलिस ने महिला को फौरन अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान अंजलि के रूप में हुई है जो 40 वर्ष की है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. मामले में एक युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

पुलिस को आई कॉल
पुलिस की माने तो उसे आत्महत्या के पहले कॉल आई थी, लेकिन जब वह मौके पर पुलिस पहुंची तो उसे वहां महिइला मिली जिसके सिर पर गोली लगी थी. पुलिस को कार से पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी मिली है. पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए युवक और महिला की पहचान 6 साल से थी. दरअसल दिल्ली के नॉर्थ जिले के मौरिस नगर इलाके की पुलिस को एक शख्स का कॉल आया जिसमें कहा गया कि उसका भतीजा आत्महत्या करने वाला है और वह इस वक़्त मौरिस नगर इलाके में मौजूद है. पुलिस ने उस कॉल को इंटरसेप्ट किया और उस जगह पहुंच गई, जहां से उस शख्स ने अपने चाचा को कॉल किया था.

पुलिस रह गई हैरान

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसके होश उड़ गए. कार के अंदर 40 वर्षीय एक महिला बैठी हुई थी, जिसके सिर में गोली लगी थी. पुलिस उस महिला को पास के एक अस्पताल में ले गई, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया गया. कार में बैठे 28 साल के शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जो घायल बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें