देहरादून : राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) उत्तराखंड के जंगलों में फैल रही आग पर काबू पाने का लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए कई दमकल टीमों के तहत 130 से अधिक कर्मियों को यहां तैनात किया गया है. आग से कई जिलों में करीब 2,269 हेक्टेयर जंगल अबतक नष्ट हो चुके हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है. एनडीआरएफ की टीमों को पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा और चमोली के तीन जिलों में 13 प्रभावित इलाकों में भीषण आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया है.
इस मामले में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर 3-4 दिनों में पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा. पीएमओ,एनडीआरएफ,आइएएफ एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए 6000 लोगों को लगाया गया है, हमने 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों को तैनात करने के लिए कहा है.इधर, उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को बुझाने का एयर फोर्स का रुका हुआ ऑपरेशन शुरू हो चुका है. धुएं की वजह से ऑपरेशन रोका गया था. उपग्रह से प्राप्त ताजा तस्वीरों के मुताबिक उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर 70 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया है.
Thick blanket of smoke in area affected by #UttarakhandForestFire,IAF waits to resume ops due to low visibility pic.twitter.com/aUe6oJseIK
— ANI (@ANI) May 2, 2016
एनडीआरएफ के महानिदेशक ओ. पी. सिंह ने बताया कि हमें सूचित किया गया है कि उपग्रह से प्राप्त ताजा तस्वीरों के मुताबिक उत्तराखंड में आग लगने से प्रभावित क्षेत्रों की संख्या पहले की करीब 427 से घटकर 110-115 रह गयी है. उन्होंने कहा कि ऐसी आशा है कि जंगल में लगी आग को बुझा रहे कर्मियों की मदद से अगले कुछ दिनों में यह संख्या कम होकर 50-60 रह जाएगी. उपग्रह से ये तस्वीरें 29-30 अप्रैल को ली गयी. इसने आग से निपटने में लगी सभी एजेंसियों को आशा दिया है कि इसपर जल्दी ही काबू कर लिया जाएगा. सिंह ने कहा कि एनडीआरएफ के कर्मी आग में फंसे हुए प्राणियों को बचाने का प्रयास भी कर रहे हैं.