11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री ने बलिया में शुरू की उज्जवला योजना, वाराणसी में बांटा ई-रिक्शा व ई बोट

बलिया / बाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के दो बड़े जिलों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. बलिया में उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम "उज्जवला योजना " की शुरूआत की. इस योजना के तहत बीपीएल परिवार वालों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दी गयी . इस योजना […]

बलिया / बाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के दो बड़े जिलों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. बलिया में उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम "उज्जवला योजना " की शुरूआत की. इस योजना के तहत बीपीएल परिवार वालों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दी गयी . इस योजना के तहत 5 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दी जायेगी. प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ई रिक्शा व ई बोट का वितरण किया. इसके साथ ही शहर के प्रमुख लोगों से मुलाकात भी की. पीएम मोदी ने कहा कि ई बोट के वितरण से नाविकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और वाराणसी के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

बलिया में पीएम मोदी ने उज्जवला योजना की शुरूआत की
Undefined
प्रधानमंत्री ने बलिया में शुरू की उज्जवला योजना, वाराणसी में बांटा ई-रिक्शा व ई बोट 4
पीएम नरेंद्र मोदी ने बलिया से आज ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ की शुरुआत की जिससे 5 करोड गरीब परिवार को फायदा होगा. उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किया जाएगा ताकि गरीबों को धुएं से मुक्ति मिल सके. उज्जवला योजना की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं पहले भी यहां आया हूं. यह क्रांतिकारियों की भूमि है. यहां मंगल पांडे से लेकर जीतु पांडे तक हर पीढी के लोग याद किए जाते हैं. यह वहीं धरती जहां से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का भी नाम जुड़ा है. उन्होंने कहा कि यही (बलिया) वह धरती है, जिसने देश को मंगल पांडे दिया. उत्तर प्रदेश लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय के बिना अधूरा लगता है.
पीएम मोदी ने कहा कि हम यहां मजदूर दिवस के दिन एकत्रित हुए हैं. मैं श्रमिकों के मेहनत केा सराहता हूं जो देश के विकास के लिए जरुरी है. मैं देश का मजदूर नंबर वन हूं. मजदूरों को एक करने की आवश्‍यकता है. हमने श्रम सुविधा पोर्टल की शुरुआत की, जिससे श्रमिकों को काफी लाभ पहुंचा. मजदूरों को एक आइडेंटिटी नंबर दिया गया.प्रधानमंत्री ने पूरे देश में आज से लागू हुई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे बडी कोई योजना नहीं हो सकती, जो पांच करोड परिवारों को छूती हो. हमने पेट्रोलियम सेक्टर को गरीबों के लिये बना दिया है, जो पहले कभी नहीं बना था. मोदी ने इस मौके पर 10 बीपीएल महिलाओं को गैस कनेक्शन देकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मैंने सेंट्रल हॉल में अपने पहले भाषण में कहा था कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है. दिल्ली में इस बार एनडीए की सरकार बनाई और मुझे पीएम पद के लिए चुना. आपने जो प्यार मुझे दिया है, उसका कर्ज मैं विकास करके चुकाऊंगा.
वाराणसी में बांटा ई -रिक्शा व ई -बोट
Undefined
प्रधानमंत्री ने बलिया में शुरू की उज्जवला योजना, वाराणसी में बांटा ई-रिक्शा व ई बोट 5
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ई-रिक्शा का वितरण किया. अपने संसदीय क्षेत्र के सातवें दौरे में उन्होंने शहर के प्रमुख लोगों के साथ बात भी की. यहां उन्होंने रिक्शाचालकों के बीच ई रिक्शा का वितरण किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में सड़क सरकार बनाती है लेकिन उसे हरा-भरा करने की जिम्मेवारी आपकी हैं.
Undefined
प्रधानमंत्री ने बलिया में शुरू की उज्जवला योजना, वाराणसी में बांटा ई-रिक्शा व ई बोट 6
इसके बाद तय कार्यक्रम के मुताबिक मोदी काशी का "अस्सी घाट" पहुंचें, जहां उन्होंने ई-बोट की सवारी भी की. अस्सी घाट में उन्होंने ई -बोट का वितरण भी किया. यह ई-बोट सौर ऊर्जा से चलेगी. पीएम मोदी ने अस्सी घाट में अपने संबोधन की शुरूआत हर-हर महादेव से की.उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त राजनीतिक पार्टियां कई स्कीम का लॉन्च करती है आज देश में वैसी स्कीमों की जरूरत है जो हमें मजबूती दे न कि वैसे स्कीम जो सिर्फ वोट बैंक बनाएं.उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ते जायेंगे, चुनाव जीतते जायेंगे, लेकिन मेरा गरीब और गरीब बनता जायेगा, और मुसीबत झेलता जायेगा. हम गरीबों को सामर्थ्यवान बनाना चाहते हैं ताकि वो गरीबी से लड़ सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें