नयी दिल्ली : भारत ने पठानकोट आतंकी हमले के सिलसिले में एनआईए की एक टीम के पाकिस्तान के दौरे पर जाने को लेकर आज कहा कि इसपर ‘सही समय’ पर फैसला लिया जाएगा. भारत ने साथ ही कहा कि भारत-पाक वार्ता निलंबित नहीं की गयी है.
Advertisement
एनआईए दल के पाक दौरे को लेकर ‘सही समय” पर होगा फैसला: भारत
नयी दिल्ली : भारत ने पठानकोट आतंकी हमले के सिलसिले में एनआईए की एक टीम के पाकिस्तान के दौरे पर जाने को लेकर आज कहा कि इसपर ‘सही समय’ पर फैसला लिया जाएगा. भारत ने साथ ही कहा कि भारत-पाक वार्ता निलंबित नहीं की गयी है. भारत ने साथ ही पाकिस्तान से उसकी हिरासत में […]
भारत ने साथ ही पाकिस्तान से उसकी हिरासत में बंद सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरुरी उपाय करने को कहा. भारत ने ऐसा हाल में पाकिस्तान की एक जेल में हुई भारतीय कैदी किरपाल सिंह की रहस्यमय मौत को देखते हुए खासतौर पर कहा है.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने हाल में कहा था कि पाकिस्तान भारत के औपचारिक अनुरोध करने पर एनआईए टीम के दौरे पर विचार कर सकता है. अजीज की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा, ‘‘पठानकोट वायुसेना स्टेशन हमले की जांच के लिए :पाकिस्तानी: संयुक्त जांच दल का दौरा एक सकारात्मक और सहयोगपूर्ण माहौल में हुआ था.”
उन्होंने कहा, ‘‘हम हर तरह के आतंकवाद से मुकाबले के लिए सहयोग का स्वागत करते हैं… जांच चल रही है. हम सही समय पर अगले कदम को लेकर विचार करेंगे.” स्वरुप ने भारत-पाक वार्ता की स्थिति को लेकर कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच कई स्तरों पर कई बार बातचीत हुई जिनमें दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के स्तर पर हुई बातचीत शामिल है, जिन्होंने हाल में एक दूसरे से बातचीत की थी.”
स्वरुप ने कहा, ‘‘साफ तौर पर पठानकोट आतंकी हमले के बाद बातचीत का केंद्र उस हमले की जांच पर था. हालांकि संबंधों के दूसरे पहलुओं पर भी चर्चा की गयी. मैंने बयान दिए हैं और मेरे पाकिस्तानी समकक्ष ने भी बयान दिए थे. इसलिए इससे स्पष्ट हो जाना चाहिए कि वार्ता प्रक्रिया निलंबित नहीं की गयी है.” इससे पहले इस महीने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने यहां मीडिया से कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया निलंबित कर दी गयी है.” यह पूछे जाने पर कि क्या किरपाल सिंह की मौत के बाद पाकिस्तान के साथ वहां की जेलों में बंद भारतीय कैदियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया है, उन्होंने हां में जवाब दिया.
स्वरुप ने कहा, ‘‘पाकिस्तान स्थित अपने उच्चायोग के माध्यम से हमने पाकिस्तान की सरकार से पाकिस्तान की हिरासत में बंद सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरुरी उपाय करने को कहा है. और स्वाभाविक रुप से किरपाल सिंह के साथ जो हुआ उसे देखते हुए ऐसा दोहराया गया .”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement