नयी दिल्ली: भारत में इस साल सूचना प्रौद्योगिक और सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवा क्षेत्र के नेतृत्व में भर्तियां बढ़ेगी जबकि दिसंबर में नियुक्तियों का स्तर पूर्ववत बना रहा. यह बात इन्फो एज (इंडिया) के स्वामित्व वाली नौकरी डाट काम ने एक रपट में कही है.
इन्फो एज (इंडिया) समूह के अध्यक्ष अंबरीश रघुवंशी ने कहा ‘‘भारत में नियुक्ति की स्थिति बेहतर रहेगी क्योंकि सूचना प्रौद्योगिक और सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवा क्षेत्र में वृद्धि दर तेज होने के संकेत दिख रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि इस साल होने वाले आम चुनाव को देखते हुए इन्फो एज के अनुमान है कि कंपनियां चुनाव से पहले या इसके बाद विस्तार करेंगी और इस तरह कंपनियों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज होगी.