20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष सीबीआई अदालत में पेश हुए जगन- श्रीनिवासन

हैदराबाद : निवेश में अवैध रूप से परस्पर लाभ पहुंचाने के कथित मामले में वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी, बीसीसीआई प्रमुख और इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन और अन्य आरोपी आज यहां विशेष अदालत में पेश हुए. जगन के वित्त सलाहकार वी विजय साई रेड्डी, उद्योगपति निम्मागड्डा प्रसाद, पेन्ना सीमेंट […]

हैदराबाद : निवेश में अवैध रूप से परस्पर लाभ पहुंचाने के कथित मामले में वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी, बीसीसीआई प्रमुख और इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन और अन्य आरोपी आज यहां विशेष अदालत में पेश हुए.

जगन के वित्त सलाहकार वी विजय साई रेड्डी, उद्योगपति निम्मागड्डा प्रसाद, पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज के प्रोमोटर पी प्रताप रेड्डी, इंडू ग्रूप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष श्यामप्रसार रेड्डी और कुछ आईएएस अधिकारी भी अदालत में पेश हुए. इस मामले के विभिन्न पहलुओं में इन सभी के नाम हैं.

आंध्रप्रदेश की बड़े उद्योग मंत्री जी गीता रेड्डी, पूर्व मंत्री सविता रेड्डी, धर्मन्ना प्रसाद राव और मोपीदेवी वेंकटरमना राव अदालत में पेश नहीं हुए. वे भी इस मामले में आरोपी हैं. उनका प्रतिनिधित्व उनके वकीलों ने किया और उन्होंने याचिकाएं दायर की.

मामले के विभिन्न पहलुओं पर प्रगति के लिए सीबीआई के विशेष वकील के सुरेंद्र ने सुनवाई के लिए अलग- अलग तिथियों की मंाग की जबकि जगन के वकील ने एक ही तिथि का अनुरोध किया और कहा कि उनके मुवक्किल (मामले के मुख्य आरोपी) को हर बार अलग अलग तिथियों पर पेश होना होगा.

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 12 फरवरी तय की.आरोप है कि विभिन्न निजी फर्मों और व्यक्तियों ने जगन के कारोबार में करोड़ों रुपए निवेश किया. बदले में उन्हें 2004-2009 के बीच जगन के पिता दिवंगत वाई एस राजशेखर के मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्हें लाभ पहुंचाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें