जयपुर:राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेशवासियों से कहा है कि वे विश्वास एवं धैर्य रखें, पूरी संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्याओं का समाधान होगा.
राजे ने नववर्ष के मौके पर मिलने आये लोगों की ओर से दिए ज्ञापन के बाद यह आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में पहुंचे कर्मचारियों की समस्याओं पर कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों, सरकारी उप्क्रमों, स्थानीय निकायों एवं सरकारी सहायता प्राप्त संस्थाओं में कार्यरत संविदा आधारित कर्मचारियों, अधिकारियों की सेवा अवधि बढ़ाने, उन्हें नियमित करने तथा सेवा भर्तियों से संबंधित समस्याओं के प्रभावी निराकरण के लिए तीन स्तरीय समितियों का गठन किया है.