नयी दिल्ली : आप के उम्मीदवार एम एस धीर को कांग्रेस के समर्थन से आज दिल्ली विधानसभा का नया अध्यक्ष चुन लिया गया.जदयू के एक विधायक और एक निर्दलीय विधायक ने भी धीर का समर्थन किया.
37 विधायकों ने धीर का समर्थन किया वहीं भाजपा के उम्मीदवार जगदीश मुखी को अपनी पार्टी के 32 विधायकों का समर्थन मिला.विधानसभा अध्यक्ष के पद पर धीर के निर्वाचन के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा नेता हर्षवर्द्धन ने उन्हें बधाई दी.
हर्षवर्द्धन ने कहा, मैं आपको तहेदिल से बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप विधानसभा की प्रतिष्ठा और परंपरा को अक्षुण्ण रखेंगे. अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों की आपत्ति के बाद दोबारा ध्वनिमत कराया.
आम आदमी पार्टी ने कल सरकार बनाने की पहली अड़चन पार करते हुए कांग्रेस, जदयू के सदस्यों और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन से विश्वास मत जीत लिया.
भाजपा के विधायक डॉ हर्षवर्धन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धीर को उनके आसन तक पहुंचाया.आप उम्मीदवार एमएस धीर का समर्थन कांग्रेस,जदयू ने किया.