नयी दिल्ली: रक्षा मंत्रालय द्वारा अतिविशिष्ट हेलीकॉप्टरों के लिए 3600 करोड़ रुपये के सौदे को रद्द किए जाने के बाद प्रतिबंधित होने के खतरे का सामना कर रही एंग्लो-इतालवी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड ने बुधवार को इस सौदे में कुछ भी गलत होने से इनकार करते हुए कहा कि वह अपनी प्रतिष्ठा की पुरजोर ढंग से रक्षा करेगी.
कंपनी ने बुधवार देर शाम एक बयान जारी कर कहा कि सौदे को रद्द किए जाने के बारे में उसे भारतीय रक्षा मंत्रालय की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है. बयान में कहा गया है, ‘‘अगस्ता वेस्टलैंड को भारत के रक्षा मंत्रालय से आज की खबरों के बारे में कोई जानकारी मिली है.
कंपनी इस बात को दोहराने से ज्यादा कुछ टिप्पणी नहीं कर सकती कि सौदे में कुछ भी गलत नहीं हुआ है और हम कंपनी की प्रतिष्ठा को पुरजोर ढंग से बचाने का इरादा रखते हैं.’’ रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को इस सौदे को रद्द कर दिया. इस सौदे के तहत वायुसेना को 12 अतिविशिष्ट हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति की जानी थी.