खेड़ा (गुजरात): पांच बार से लोकसभा सांसद और केंद्रीय खनन मंत्री दिनशा पटेल ने आज कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि वह इस फैसले के बारे में कांग्रेस नेतृत्व को पहले ही सूचित कर चुके हैं.
पटेल ने कहा कि मैंने अपनी पार्टी :कांग्रेस: को बताया है कि मैं अगला चुनाव नहीं लडूंगा. उन्हें इस सीट से अन्य लोगों को मौका देना चाहिए. उम्मीदवार कोई भी हो, मैं सीट जिताने में पार्टी की मदद करुंगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने छह महीने पहले इस फैसले के बारे में पार्टी को सूचित कर दिया था.
लोकसभा के लिए चुने जाने से पहले पटेल पांच बार विधायक रह चुके हैं और वह वर्ष 1990 से 1995 के बीच कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे थे.