नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले साल पाकिस्तान की यात्रा कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने कराची साहित्य महोत्सव (केएलएफ) के सालाना जलसे में शिरकत करने का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
एक कार्यक्रम में केएलएफ की निदेशक अमीना सईद ने केजरीवाल को मेहमान के तौर पर जलसे में आने का आमंत्रण दिया और मुख्यमंत्री ने तपाक से कहा कि वह निश्चित तौर पर वहां जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं निश्चित जाउंगा. हम एक दूसरे से सीखेंगे। हम आपसे सीखेंगे और आप हमसे सीखेंगे.