तिरुवनंतपुरम : केरल सरकार की कुदुंबश्री पहल के तहत इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 1,00,000 युवाओं को रोजगार देने की योजना बनायी गयी है. कुदुंबश्री योजना को देश की सबसे बड़ी महिला सशक्तीकरण परियोजनाओं में एक समझा जाता है.
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पंचायत और नगरपालिका स्तर पर 1,072 सामुदायिक विकास सोसायटी (सीडीएस) में से प्रत्येक में बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल आधारित प्रशिक्षण एवं सहयोग उपलब्ध कराने का लक्ष्य 31 मार्च, 2014 तक पूरा करना तय किया गया है.
सूत्रों ने कहा, कुदुंबश्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन के सहयोग से कई परियोजनाओं का निर्माण किया है. अगर हर सीडीएस अपने आसपास के इलाकों के गरीब परिवारों के 18 से 35 साल की उम्र के कम से कम 150 बेराजगार युवाओं की पहचान कर सके और उन्हें रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण एवं सहयोग उपलब्ध करा सके तो हम इस लक्ष्य को आसानी से पा सकते हैं.
सूत्रों ने कहा कि कुदुम्बश्री के प्रारंभिक लक्ष्यों में से एक, महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से सशक्त करना है. कुदुंबश्री के तहत इस साल गरीब परिवारों के शारीरिक रुप से अक्षम बच्चों के लिए 22 नये पुनर्वास केंद्र शुरु करने की योजना बनायी जा रही है.