नयी दिल्ली : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सोमवार को हुए मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने भाजपा विधायक ओपी शर्मा को समन जारी किया है. शर्मा पर सीपीआइ कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का आरोप है. समन जारी होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं कानून और संविधान की इज्जत करता हूं. मैं जांच में दिल्ली पुलिस की पूरी तरह सहायता करुंगा. शर्मा ने कहा कि जब किसी को चोट लगेगी, आप किसी को चोट मारोगे तो आदमी नार्मल तो नहीं रहता. ये तो साधारण सी बात है.
Respect law & Constitution.Will fully cooperate with Delhi police in investigation-OP Sharma on Delhi police summons pic.twitter.com/k2Pmot9DEf
— ANI (@ANI) February 18, 2016
आपको बता दें कि दिल्ली के तीन भाजपाई विधायकों में से एक, ओपी शर्मा 15 फरवरी को एक शख्स की पिटाई करते कैमरे में कैद हो गए जिसको लेकर मामला गरम है. एक निजी चैनल में लाईव बहस के दौरान ओपी शर्मा और पिटाई में घायल शख्स आमने-सामने हुए जिसमें दोनों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर काफी देर तक चलता रहा. लाईव बहस में ओपी शर्मा ने कहा कि वह शख्स देश विरोधी नारा लगा रहा था. यदि मेरे हाथ में बंदूक होता तो मैं उसे गोली मार देता. उन्होंने कहा कि ऐसे युवक देश के गद्दार हैं.