Advertisement
जानें कोरियोग्राफर बनने के लिए कुछ जरूरी गुण
-मैंने 12वीं विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण किया है. डांस में मेरी विशेष रुचि है. मैं डांस सिखा भी रहा हूं और कोरियोग्राफर के रूप में आगे कैरियर बनाना चाहता हूं. मुझे इस क्षेत्र में आगे जाने के लिए रास्ते बताएं और कुछ अच्छे संस्थानों के बारे में भी जानकारी दें. – रामा सिंह अगर […]
-मैंने 12वीं विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण किया है. डांस में मेरी विशेष रुचि है. मैं डांस सिखा भी रहा हूं और कोरियोग्राफर के रूप में आगे कैरियर बनाना चाहता हूं. मुझे इस क्षेत्र में आगे जाने के लिए रास्ते बताएं और कुछ अच्छे संस्थानों के बारे में भी जानकारी दें.
– रामा सिंह
अगर आप डांस के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं, यानी कोरियोग्राफर बनना चाहते हैं तो आपके पास समय कम है. अगर आप किसी प्रकार का डांस जानते हैं और करते हैं तो अच्छी बात है, क्योंकि डांस के क्षेत्र में लोग छह साल की या उससे भी कम आयु से अभ्यास शुरू कर देते हैं. अगर आपको लय, ताल और डांस की बारीकी से समझ है, तो आप इस कैरियर के बारे में सोच सकते हैं. लेकिन इस क्षेत्र में शुरू में आपको बहुत मेहनत करनी होगी. एक बार नाम बन गया तो संभावनाएं बहुत ज्यादा हो सकती हैं.
डांस में प्रोफेशनल डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. भारत में बहुत से डांस के प्रारूप प्रचलन में हैं. इसमें क्लासिकल डांस, जैसे-भरतनाट्यम-तमिलनाडु, ओडिशी-ओडिशा, कथक्कली-केरल, कुचीपुड़ी-आंध्रप्रदेश, कत्थक-ओ-लखनऊ, जयपुर और मणिपुरी-मणिपुर आदि. इसके अलावा भी बहुत से डांस हैं. आजकल वेस्टर्न डांस के भी कई प्रकार हमारे देश में प्रसिद्ध हैं. फोक डांस भी भारत सभ्यता का हिस्सा हैं. आपको एक योग्य गुरु की आवश्यकता है.
क्या है कोरियोग्राफी : इसके तहत ग्रुप को या अकेले या कुछ लोगों को डांस सिखाना होता है. पहले कल्पना करनी पड़ती है फिर उसके हिसाब से संगीत और डांसर को प्रयोग में लाना होता है. इसके लिए रचनात्मक होना बहुत जरूरी है.
यहां कर सकते हैं डांस की पढ़ाई : संगीत अकादमी दिल्ली और नाट्य इंस्टीट्यूट ऑफ कत्थक एंड कोरियोग्राफी, बेंगलुरु जैसे संस्थान डांस डिग्री की पढ़ाई कराते हैं.
आजकल बहुत से प्राइवेट डांस इंस्टीट्यूट सभी शहरों में हैं, आप उनमें से भी चुन सकते हैं. इसके अलावा टीवी, इंटरनेट आदि भी डांस सीखने के लिए बड़े साधन हैं.
कुछ और संस्थान निम्नलिखित हैं-
सरस्वती म्यूजिक कॉलेज (प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद से संबद्ध), ए-1/226, सफदरगंज इन्क्लेव, नयी दिल्ली-110029.
वेबसाइट : www.saraswatimusiccollege.org
भातखंडे कॉलेज ऑफ हिंदुस्तान म्यूजिक, कैसरबाग, लखनऊ और करोलबाग, नयी दिल्ली-110005.
सेंटर फॉर इंडियन क्लासिकल डांसेस, सोनल मानसिंह, सी-304 डिफेंस कॉलोनी, नयी दिल्ली.
दिल्ली तमिल संगम, तमिल संगम मार्ग, सेक्टर-5, आरके पुरम, नयी दिल्ली-110022.
दिल्ली म्यूजिक सोसाइटी, नयी दिल्ली, 8 न्याय मार्ग, चाणक्यपुरी, नयी दिल्ली-110021.
गंधर्व महाविद्यालय, लीला सैमसन, 212, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, नयी दिल्ली-110002.
गणेश नाट्यालय, सरोजा वैद्यनाथन, सी-16, इंस्टीट्यूशन एरिया, कुतुब होटल के पीछे, नयी दिल्ली-110016.
अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट http://artindia.net भी देख सकते हैं.
– मैं 12वीं का छात्र हूं. आगे पैरा कमांडो बनना चाहता हूं. कृपया मेरा मार्गदर्शन करें.
– रोहन कुमार
अगर आप पैरा कमांडो बनना चाहते हैं, तो यह बहुत अच्छी बात है. पैरा कमांडो बनने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी है. इसके लिए पहले आर्मी में शामिल होना होगा. उसके बाद आप एक टेस्ट में भाग ले सकते हैं, जो यूपीएससी और रक्षा मंत्रालय समय-समय पर कमांडो के रिक्त पदों के लिए आयोजित कराते हैं. उसमें चयनित होने के बाद बहुत सख्त ट्रेनिंग होती है और कुछ महीनों की प्रोबेशन अवधि के बाद आप पैरा कमांडो के रूप में कार्य करना प्रारंभ कर सकते हैं.
– मैंने 43 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान विषयों में इंटरमीडिएट किया है. अभी इग्नू से इकोनॉमिक्स में स्नातक कर रहा हूं. पिताजी पॉलिटेक्निक करने का सुझाव दे रहे हैं. कृपया मेरा मार्गदर्शन करें.
– सोनू पंडित
आपके अंकों और आपकी बातों से लग रहा है कि आप कन्फ्यूज हैं. आपके अंक बता रहे हैं कि आपने मन लगा कर पढ़ाई नहीं की या पूरी मेहनत के बाद भी आप ज्यादा अंक नहीं ला सके. ऐसे में आप तकनीकी कोर्स के बारे में सोच सकते हैं, जिसमें पढ़ाई कम और प्रैक्टिकल ज्यादा हो.
वह चाहे मोबाइल रिपेयरिंग, कंप्यूटर रिपेयरिंग, ऑटोमोबाइल या कोई पॉलीटेक्निक का कोर्स हो. आप अपनी रुचि के अनुसार पढ़ाई करें. ग्रेजुएशन भी अगर साथ में हो जाये तो कुछ मददगार होगी. अपनी पूरी बात माता-पिता से जरूर साझा करें, क्योंकि उनके अलावा आपका भला चाहनेवाला शायद ही कोई हो.
– मैं 12वीं विज्ञान वर्ग का छात्र हूं. इसके बाद मैं विदेशी भाषा में पढ़ाई करना चाहती हूं. कृपया इस क्षेत्र में कैरियर संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताएं. इस कोर्स के लिए जेएनयू और सीयूजे में से कौन से यूनिवर्सिटी बेहतर रहेगी. कृपया सुझाव दें. – निकिता शर्मा
विदेशी भाषा का ज्ञान आज के दौर में कैरियर को आगे बढ़ाने में मददगार होता है. आप पहले अंगरेजी में बेहतर लिखना और बोलना शुरू करें और उसके बाद जर्मन, जपानीज, चाइनीज, फ्रेंच या स्पेनिश भाषा की पढ़ाई की ग्रेजुएशन के साथ-साथ करें तो आपको सफलता मिलेगी.
आप मार्केटिंग, टूरिज्म, कंप्यूटर्स, इंटरनेशनल रिलेशन, फाइनेंस किसी भी क्षेत्र में पढ़ाई अपनी रुचि के अनुसार कर सकते हैं. विदेशी भाषा की पढ़ाई भी साथ में हो सकती है. यह कुछ महीनों का डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या पीजी डिप्लोमा हो सकता है.
– मैं बिहार बोर्ड से 12वीं साइंस (फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स) से कर रहा हूं. आगे मैं बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहता हूं. क्या मुझे दिल्ली विश्वविद्यालय के किसी कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है? इसमें कैरियर की संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताएं और उचित मार्गदर्शन करें.
– अर्णव कुमार
दिल्ली विश्वविद्यालय में बीएमएस (बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज) में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है. इसके लिए आपके 12वीं के अंकों की भी भूमिका महत्वपूर्ण होती है. परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं में आपके कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए. प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों का 50 प्रतिशत और 12वीं के अंकों का 50 प्रतिशत वेटेज आपका भविष्य निर्धारित करेगा. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.du.ac.in देखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement